Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चम्बा जिला डाकघर की कल्हेल शाखा में 5 नवंबर तक लोगों के नए आधार कार्ड बनाने के साथ अपडेट करने की व्यवस्था की गई है

                                          डाकघर की कल्हेल शाखा में 5 नवंबर तक बनेंगे आधारकार्ड

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

जिला डाकघर की कल्हेल शाखा में 5 नवंबर तक लोगों के नए आधार कार्ड बनाने के साथ अपडेट करने की व्यवस्था की गई है। शिविर से कल्हेल समेत अन्य पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।लोगों को आधार कार्ड बनाने और अपडेट करवाने के लिए जिला मुख्यालय में लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।

डाक विभाग चंबा के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि विभाग घर-द्वार नए आधार कार्ड बनाने और अपडेट करवाने की सुविधा दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई शिविर लगाए गए के हैं। चुराह, सलूणी और भरमौर समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को नए आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चों सहित मीलों का सफर तय कर चंबा आना पड़ता है। यहां लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। कई बार नेटवर्क न होने से दूसरे दिन आने को कहा जाता है। इस पर डाक विभाग चंबा ने विभिन्न शाखा डाकघरों में शिविर लगाने की योजना बनाई है। अब कल्हेल शाखा में शिविर लगाया गया है।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक