Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड़ बिलिंग से उड़ा पोलैंड के पायलट का चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग

                     पायलट की तलाश में मंगलवार और बुधवार को दो हेलिकाप्टरों की मदद ली गई थी

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी से फ्री फ्लायर के तौर पर बिलिंग से सोमवार को उड़ान भरने वाले लापता चल रहे पोलैंड के 70 वर्षीय पायलट कुलविक का घटना के चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पायलट की तलाश में मंगलवार और बुधवार को दो हेलिकाप्टरों की मदद ली गई थी। बुधवार को हेलिकाप्टर से गए बचाव दल ने धर्मशाला के खनियारा की पहाड़ियों के पीछे 12,000 फीट की ऊंचाई पर पोलैंड के इस पायलट का हार्नेस और पैराग्लाइडर तलाश कर लिया था। 

अब शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम पायलट की तलाश करेगी। अंदेशा जताया जा रहा है कि पायलट पैराग्लाइडर के आसपास ही होगा। दुर्घटना वाले इस स्थान पर बर्फ मौजूद है और यहां पर माइनस डिग्री तापमान है। प्रशासन ने पायलट की एंबेसी से भी संपर्क किया है और बड़ी क्षमता के हेलिकाप्टर या फिर भारतीय सेना की मदद के लिए आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पायलट के होने की उम्मीद है, उस स्थान तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है और अब ऐसी परिस्थितियों में पायलट को बाहर निकलना कठिन नजर आ रहा है। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि पायलट की तलाश के लिए शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम की मदद ली जाएगी और पायलट की एंबेसी से संपर्क किया गया है।




Post a Comment

0 Comments

रामपुर खड्ड पर बनकर तैयार हुआ ऊना जिले का पहला बेली ब्रिज