Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलासपुर जिले में ट्रक के टायर के नीचे दबकर चालक की मौत

                     किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास चालक ने ट्रक को किनारे खड़ा किया

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

बिलासपुर के गरामोड़ा में अपने ही ट्रक के टायर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। हादसे के समय चालक ट्रक के आगे खड़ा हुआ था। इसी बीच ट्रक स्वयं ही आगे की ओर चल पड़ा और चालक उसके नीचे आ गया। स्वारघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। ट्रक चालक बरमाणा से क्लिंकर लेकर पंजाब जा रहा था।

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास उसने ट्रक को किनारे खड़ा किया। खुद नीचे उतर कर ट्रक के आगे खड़ा हो गया। इतने में ट्रक आगे की ओर चल पड़ा और चालक उसके नीचे आ गया।आसपास से गुजर रहे वाहन सवारों ने हादसा होते देख स्वारघाट पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह ट्रक खड़ा किया था, वहां हल्की उतराई थी।मृतक की पहचान विक्रम सिंह (37) पुत्र रामपाल गांव दाड़ी-बाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी श्री नयना देवी जी विक्रांत बोंसला ने की है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस