Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है

                                              किन्नौर में चौरा टनल के पास भूस्खलन, हाईवे फिर बंद

किन्नौर,रिपोर्ट राजकुमार नेगी 

किन्नौर जिले के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया।

नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है। वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। किनौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन में बागवानों को परेशानी में डाल दिया है।उधर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि सुबह से चौरा टनल के पास पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं। 




Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी