Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले के सीएचसी रक्कड़ में रात को स्वास्थ्य सुविधाएं बंद

                                                       छुट्टी वाले दिन भी लटका रहता है ताला

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में दिन और रात स्वास्थ्य सुविधा देने का बोर्ड तो लगा है, लेकिन वर्तमान समय में लोगों को यह सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है। जानकारी के मुताबिक सिर्फ दिन के समय ही सीएचसी रक्कड़ में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। रात्रि में स्वास्थ्य सुविधा कई दिन से बंद ही है। वहीं, रविवार को छुट्टी वाले दिन अस्पताल बंद रहता है।

जानकारी के मुताबिक भारी बरसात के दौरान सीएचसी भवन की बिल्डिंग के नजदीक भूस्खलन और नींव के पास दरारें आने के बाद रात्रि स्वास्थ्य सुविधा बंद हैं। क्षेत्र की करीब 15,000 आबादी रक्कड़ अस्पताल पर निर्भर है, जिसे आपात स्थिति में दूरदराज के क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है। उपरोक्त विषय पर स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी देशबंधु ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि यथाशीघ्र अस्पताल में 24×7 स्वास्थ्य सुविधाएं पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अगर सीएचसी रक्कड़ में 15 नवंबर तक 24×7 स्वास्थ्य सुविधा बहाल नहीं हुई तो मजबूरन क्रमिक भूख हड़ताल करने के साथ-साथ कठोर कदम उठाने के लिए विवश होंगे।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक