Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पैराग्लाइडर पायलट के शव के पास हेलिकॉप्टर से उतारा बचाव दल

                                       पोलैंड के इस पायलट ने बीते सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

बिलिंग घाटी से फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने के बाद पहाड़ियों में फंसे पोलैंड के 70 वर्षीय पायलट कुलाविक के शव को रविवार को भी घटनास्थल से नहीं लाया जा सका। रविवार को सेना के हेलिकाप्टर से उस स्थान का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद बचाव दल के कुछ सदस्यों को उतारा गया है। हालांकि मौसम के अनुकूल न होने पर रविवार को भी अभियान अधूरा रहा है। 

अब सोमवार को पायलट के शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा। घटनास्थल पर माइनस डिग्री तापमान होने के कारण इस स्थान पर हेलिकाप्टर की ओर से उतारे गए बचाव दल के सदस्यों को माइनस डिग्री तापमान में रहने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रविवार को सर्च अभियान के दौरान किसी भी पायलट को इस तरफ जाने की अनुमति नहीं थी।एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि रविवार को पायलट को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया था, लेकिन मौसम के अनुकूल न रहने पर इसे रोक दिया गया है और अब सोमवार को फिर से अभियान शुरू किया जाएगा।पोलैंड के इस पायलट ने बीते सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी। दो दिन के बाद पायलट के ग्लाइडर को त्रियुंड से ऊपर की पहाड़ियों में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर हेलिकाप्टर से देखा गया था। उसके बाद से रोजाना पायलट तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हो सकी है। रविवार को कुछ उम्मीद बंधी है।






Post a Comment

0 Comments

 47 करोड़ से बिछेगा बैरी रेल लाइन की सुरंगों में संचार नेटवर्क