Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहर के गुरुद्वारा के पास अधर में लटकी बहुमंजिला पार्किंग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा

                                             शीघ्र शुरू होगा अधर में लटकी बहुमंजिला पार्किंग का कार्य

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

 शहर के गुरुद्वारा के पास अधर में लटकी बहुमंजिला पार्किंग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। नगर परिषद इस चिह्नित स्थल को खाली करवा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए पहले ही टेंडर जारी कर दिया है।शहर में पार्किंग व्यवस्था सही न होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग के बाद लोगों को इससे निजात मिल जाएगी।

 निर्माण कार्य के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, केवल काम शुरू होना बाकी है। लोक निर्माण विभाग साइट खाली होने का ही इंतजार कर रहा है। करीब नौ साल पहले इस पार्किंग की कवायद शुरू हुई थी। इस पार्किंग की एक मंजिल का निर्माण कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद से कार्य अधर में लटका है। शहर में जहां-तहां एनएच किनारे और लिंक रोड पर गाड़ियां पार्क मिलती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। शहर में अधिकतर वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े होते हैं। कई बार तो वाहन मालिकों को पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है। पार्किंग के लिए पहले डेढ़ करोड़ की राशि जारी हुई थी, लेकिन इस राशि से केवल एक ही मंजिल बन पाई। उसके बाद पैसा खत्म हो गया था। इसके लिए एक बार फिर बजट जारी किया गया है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस