Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलासपुर जिले के बंदला पैराग्लाइडिंग साइट पर चौथे बैच का प्रशिक्षण हुआ शुरू

                     पहले दिन पायलटों ने सामान्य उड़ान भरते हुए गोबिंद सागर झील के किनारे लैंडिंग की

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

बंदला पैराग्लाइडिंग साइट पर चौथे बैच का प्रशिक्षण (एसआईवी कोर्स) शुक्रवार से शुरू हो गया। चौथे बैच में महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और धर्मशाला से प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग के एडवांस कोर्स के लिए पहुंचे हैं। पहले दिन पायलटों ने सामान्य उड़ान भरते हुए गोबिंद सागर झील के किनारे लैंडिंग की। इस बैच में भी 25 ही प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

पायलटों ने इस दौरान गोबिंद सागर झील के ऊपर कलाबाजियां कीं। आपात स्थिति के लिए झील में मोटर वोट के साथ दो रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। यह प्रशिक्षण चार दिन तक चलेगा जिसमें हर दिन प्रशिक्षु तीन-तीन उड़ाने भरेंगे। चौथे दिन रिजर्व वोट के माध्यम से झील के बीच उतरना सिखाया जाता है। पुणे के एक्रो पायलट अभि मलिक इन पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह एसआईवी कोर्स दिसंबर माह तक चलेंगे। अभी तक तीन बैचों में 75 प्रशिक्षु यहां से पैराग्लाइडिंग का एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट