Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली में विद्युत आपूर्ति के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु बंद रहेगी बिजली

जवाली, राजेश कतनौरिया
विद्युत उपमण्ड्ल ज्वाली के अन्तर्गत सभी उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि है कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने हेतु निम्नलिखित विद्युत लाइनों का मरम्मत कार्य सुबह 9 बजे से काम समाप्ति तक करना सुनिश्चित किया गया है । 
जिसके अनुसार 33 KV सव स्टेशन भरमाड के अंतगर्त 15/10/2023 को ज्वाली-1 फीडर इसके अन्तर्गत मैरा, बुसकुआडा, सिद्धपुरघाड, लुधियाड मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, 14/10/2023 को ज्वाली- 2 फीडर के अन्तर्गत नियाल, हरनोटा, चचियां लारथ मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, 12/10/2023 को रैहन-1 फीडर के अन्तर्गत भरमाड, हरनोटा, राजा का तालाब, 11/10/2023 को रैहन-2 के अन्तर्गत भरमाड लोकल, सिब्बोथान, भगवाल, 16/10/2023 को फतेहपुर सिदाथा फीडर के अन्तर्गत सुगाल, मैरा, मतलाहड, सूदरां, नरगाला के अन्तर्गत सम्बंधित क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी  यह जानकारी विधुत बिभाग के एस डी ओ विवेक कुमार ने दी। 

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम