Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत से छूटा रक्षित चौहान, बेटे की आवाज सुनकर भावुक हुए परिजन

                              हिमाचल के रक्षित चौहान की सुरक्षित वापसी, परिवार में खुशी के आंसू

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत में लिए गए रूसी तेल टैंकर ले जा रहे जहाज मैरिनेरा पर फंसे पालमपुर के रक्षित चौहान समेत सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रिहा कर दिया गया है। करीब 20 दिनों की अनिश्चितता और मानसिक तनाव के बाद सोमवार रात करीब आठ बजे जैसे ही रक्षित की आवाज फोन पर गूंजी, सिद्धपुर (बिंद्रावन) स्थित उनके घर में खुशी का माहौल बन गया और खुशी के मारे परिजनों की आंखों में आंसू छलक आए।मर्चेंट नेवी में कार्यरत रक्षित से परिजनों की आखिरी बातचीत सात जनवरी को हुई थी। 

पिता रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि उस समय बेटे ने परिवार को चिंता से बचाने के लिए यह कह दिया था कि वह बर्फीले और सिग्नल-विहीन क्षेत्र में जा रहा है, इसलिए करीब दो महीने तक संपर्क नहीं हो पाएगा। लेकिन आठ जनवरी को यूट्यूब पर जहाज के जब्त होने की खबर देखकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।रक्षित की सुरक्षित रिहाई के लिए हिमाचल से लेकर दिल्ली तक लगातार प्रयास होते रहे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने मामला सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उठाया, जिसके बाद विदेश मंत्रालय से सीधे संपर्क साधा गया। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा भी लगातार दूतावास के संपर्क में रहे और परिवार को स्थिति की जानकारी देते रहे। 

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रक्षित के घर जाकर परिवार को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था।रक्षित के पिता रणजीत सिंह चौहान और चाचा नरेंद्र चौहान ने बताया कि रिहाई की खबरें पहले भी आ रही थीं, लेकिन जब तक बेटे से सीधी बात नहीं हुई, तब तक मन में अनहोनी की आशंका बनी रही। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने जहाज और उसमें सवार सभी लोगों को रिहा कर दिया है। रक्षित ने फोन पर बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और हिरासत के दौरान भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं रही।सात जनवरी को अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रूसी तेल टैंकर मैरिनेरा (पूर्व नाम बेला-1) को अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया था। जहाज पर 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई और तीन भारतीय नागरिक सवार थे। अमेरिका ने इस टैंकर को वेनेजुएला की तथाकथित ‘शैडो फ्लीट’ से जुड़ा संदिग्ध जहाज मानते हुए हिरासत में लिया था।

Post a Comment

0 Comments

अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत से छूटा रक्षित चौहान, बेटे की आवाज सुनकर भावुक हुए परिजन