Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रामलीला क्लब खरूड़ा ने रामलीला का सफल मंचन किया

                                                      खरूड़ा मोहल्ले में हुआ रामलीला का मंचन

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

रामलीला क्लब खरूड़ा ने रामलीला का सफल मंचन किया। रामलीला क्लब खरूड़ा के प्रधान यतिन शर्मा ने बताया कि मोहल्ले में रामलीला का मंचन पिछले 34 सालों से पितृ पक्ष में ही किया जाता है।बताया कि रामलीला मंचन के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

 इसके बाद मोहल्ला खरूड़ा की वरिष्ठ नागरिक शांति देवी, ललिता देवी ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मंचन में 10 दिन तक लगातार पुरंजय, संयम, प्रखर, कलित, निलेश, हर्ष, हिमालय, हेमांक, मानविक, रोहित, प्रियांशु, यतिन आदि बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देवेंद्र बगलवान में बताया कि हमारी सभ्यता संस्कृति का ज्ञान बच्चों को होना चाहिए। इसी ध्येय को लेकर मोहल्ले में रामलीला का सफल मंचन किया जाता है। 





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र