Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्षेत्र के बंगाणा तुतड़ू सड़क के लिए 1.30 करोड़ रुपये की लागत से चकाचक होगी

                                                     1.30 करोड़ से चकाचक होगी बंगाणा-तुतडू सड़क

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

क्षेत्र के बंगाणा तुतड़ू सड़क के लिए 1.30 करोड़ रुपये की लागत से चकाचक होगी। इसके पहले चरण में बंगाणा से जसाणा तक चार किमी लंबी सड़क का शुक्रवार को टारिंग का कार्य शुरू किया गया। बताते चलें कि बंगाणा से लेकर तुतड़ू तक उक्त सड़क की हालत काफी खस्ताहाल हो चुकी था। स्टोन क्रशर के बंद होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब राज्य सरकार द्वारा क्रशर खोलने के फैसले के बाद टारिंग का कार्य शुरू हो गया।

बता दें कि वर्ष 2012 में 10 करोड़ रुपये से सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ जो 2015 में पूरा हुआ था। उसके बाद सड़क पर टारिंग नहीं हो पाई थी। केवल पेचवर्क से कार्य चलता रहा। बीती बरसात में भारी बारिश से सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी। लोक निर्माण विभाग बंगाणा के अधिशासी अभियंता देवराज भाटिया ने कहा कि बंगाणा-तुतड़ू सड़क के सुधारीकरण के लिए स्थानीय विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के प्रयासों से 1.30 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करके सड़क को चकाचक कर दिया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध