Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चम्बा के मणिमहेश यात्रा के डेढ़ माह बाद भी हड़सर में लगे कूड़े के ढेर

     पवित्र मणिमहेश यात्रा के समापन के डेढ़ माह बाद भी हड़सर से कूड़े को साफ नहीं किया गया है

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

पवित्र मणिमहेश यात्रा के समापन के डेढ़ माह बाद भी हड़सर से कूड़े को साफ नहीं किया गया है। इस कारण वहां गंदगी का आलम है। कूड़ों से भरी बोरियां हड़सर में मणिमहेश यात्रा के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप पड़ी हैं।यह कूड़ा यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों से एकत्रित किया गया था। इसे अभी तक निष्पादन करने के लिए कूड़ा संयंत्र केंद्र तक नहीं पहुंचाया गया है।

कूड़े की बोरियों में लावारिश मवेशी मुंह मार रहे हैं। इस कारण गंदगी बिखर रही है। समय रहते कूड़े से भरी बोरियों को ठिकाने नहीं पहुंचाया गया तो गंदगी का आलम बढ़ सकता है। गौर रहे कि पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने का जिम्मा खंड विकास अधिकारी को बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वहां जो गंदगी दिखाई दे रही है, उसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। हड़सर पंचायत के प्रधान रजनी देवी ने बताया कि इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है।





Post a Comment

0 Comments