Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले के गग्गल में तीन कारों की टक्कर में एक चालक घायल

             पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 45 मील में तीन कारों में टक्कर हो गई और कार सवार घायल हो गए

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 45 मील में तीन कारों में टक्कर हो गई और कार सवार घायल हो गए। इस दुर्घटना की जांच करने गए पुलिस थाना गगल के यातायात प्रभारी बजिंदर सिंह ने बताया कि कार पठानकोट से गगल की तरफ आ रही थी। वहीं दो कारें गगल से पठानकोट की तरफ जा रही थीं। इस दौरान इनकी टक्कर हो गई। हादसे में एक कार चालक घायल हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों गाड़ियों के मालिकों में आपस में समझौता हो गया है।






Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक