Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के नूरपुर में एनडीआरएफ ने समझाया आपदा से निपटना

                 बचाव के तरीके सीख लिए जाएं तो किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है

नूरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महाविद्यालय की रोवर्स और रेंजर इकाई की ओर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सौजन्य से बचाव अभ्यास मार्गदर्शिका (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यदि बचाव के तरीके सीख लिए जाएं तो किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है। 

इसके उपरांत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्यों ने बारी-बारी से आपदा से बचाव के तरीके समझाए और साथ ही इसका व्यावहारिक स्वरूप भी प्रयोग करके दिखाया। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि इन तरीकों से न केवल हम अपनी जान किसी प्राकृतिक आपदा से बचा सकते हैं अपितु अपने समाज की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय जसरोटिया, डाॅ. नीरा रश्मि, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डाॅ. दिलजीत सिंह, डाॅ. अनिल कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, डाॅ. चंचल शर्मा आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक