Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने रावी नदी में अवैध रूप से खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

                                                   रावी नदी से रेत निकालने पर नौ ट्रैक्टरों के चालान

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने रावी नदी में अवैध रूप से खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चंबा थाना की टीम ने थाना प्रभारी संजीव चौधरी की अगुवाई में रविवार को उदयपुर में रावी नदी के किनारे दबिश देकर नौ ट्रैक्टरों के चालान काटे। ये सभी ट्रैक्टर अवैध रूप से रावी नदी से रेत निकाल रहे थे।जानकारी के अनुसार उदयपुर के पास रावी नदी के किनारे लंबे समय से अवैध खनन हो रहा है।

इसकी पुलिस के पास शिकायतें भी पहुंच रही थीं। रविवार को पुलिस टीम ने उदयपुर कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस टीम को रावी नदी के किनारे आता देख कई खनन करने वाले ट्रैक्टरों को लेकर वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस नौ ट्रैक्टरों को रावी नदी के तट पर दबोच लिया और उनके चालान काट दिए। इसमें कुछ ट्रैक्टर चालकों ने मौके पर ही चालान का भुगतान करते लिया। पुलिस ने इनसे 13,500 रुपये जुर्माना वसूल किया। साथ ही ट्रैक्टर चालकों को हिदायत दी कि वे दोबारा रावी नदी से अवैध रूप से रेत न निकालें। अन्यथा उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि रावी नदी से अवैध रूप से रेत और पत्थर निकालने पर प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।




Post a Comment

0 Comments