Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

                     बाल और बालिका के एथलेटिक प्रतियोगिता धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रक में आयोजित हुई

जोगिन्दरनगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू, जिला-मंडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रधान टिकरु श्री मती प्रेम लता ने राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के राजयस्तरीय हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व स्वर्ण पदक विजेता तथा बेहतर प्रदर्शन किए हुये आठ का भव्य स्वगात किया । बाल और बालिका के एथलेटिक प्रतियोगिता धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रक में आयोजित हुई जिसमे पाठशाला के मंजीत राठौर, अनीश कुमार, सक्षम ,आदित्य, अनन्या, रिया और कनिका ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमे मंजीत राठौर ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक, अनीश कुमार ने जेवलीन थ्रो मे स्वर्ण पदक मंजीत राठौर ने लोंग जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही मंजीत राठौर को समस्त हिमाचल प्रदेश के बाल वर्ग में हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके इलावा सक्षम शर्मा डिस्कस थ्रो मे चोथे स्थान में रह कर बेहतर प्रदर्शन किया। कनिका ने डिस्कस थ्रो, अनन्या ने लोंग जंप, आदित्य ने डिस्कस थ्रो और रिया ने 3000 मीटर में भाग लिया।

 मंजीत राठौर व अनीश कुमार दिसम्बर माह में महाराष्ट्र में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी वर्ष पाठशाला की छात्रा कल्पना ने कबड्डी मे सिरमौर जिला के पौंटा साहिब में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया आइ ग्राम पंचयात प्रधान, स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रशासन ने इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया व भोज का आयोजन किया ।पाठशाला के प्रधानाचार्या श्री मती कमलेश कुमारी ने इस अवसर पर बताया कि यह प्रदर्शन इस पाठशाला का अब तक का श्रेष्ठतम प्रदर्शन रहा है जिसमे लगातार दूसरी बार जिला स्तरीय विजेता व राज्यस्तर में तीन स्वर्ण पदक के साथ हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी छात्र इस पाठशाला से रहा इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचयात प्रधान प्रधानाचार्या, स्कूल प्रबंधन समिति कि प्रधान ने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ी छात्रों उनके अभिवावकों व स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री बहादुर सिंह व डीपीई प्रशिक्षक विक्रम सिंह को दिया ।




Post a Comment

0 Comments