Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया

                                                     पनीर, मिठाई और खोया के आठ सैंपल भरे

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जिला मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से पनीर, मिठाई और खोया के आठ सैंपल भरे। इन्हें जांच के लिए सोलन के कंडाघाट स्थित लैब में भेजा गया है। सैंपलों की रिपोर्ट 14 दिन बाद आएगी। इसके अलावा धर्मशाला में दुकानदारों को प्रिंटेड कागजी लिफाफों में जलेबी आदि न डालने की सलाह दी है। 

उन्होंने इससे होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। मिठाई विक्रेताओं को फूड ग्रेड कलर का भी कम इस्तेमाल करने के लिए कहा है। उन्होंने मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि त्योहारी सीजन में मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। अगर खराब मिठाइयां या अन्य सामान लोगों को बेचा तो कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम धर्मशाला के खाद्य सुरक्षा विंग के सहायक आयुक्त मंजीत सिंह ने बताया कि धर्मशाला में वीरवार को आठ सैंपल पनीर, मिठाई और खोया के भरे गए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।






Post a Comment

0 Comments