Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मौसम खुलने पर सीमा सड़क संगठन ने बारालाचा से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है

                            बारालाचा में एक फीट ताजा बर्फबारी, ट्रक फंसे, सीमा सड़क संगठन बहाली में जुटा

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

मौसम में आए बदलाव से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। कुल्लू-केलांग के बीच बस सेवाएं ठप हो गई हैं। जबकि बारालाचा में एक फीट ताजा बर्फबारी होने से दारचा में लेह जाने वाले ट्रक फंस गए हैं। वहीं लेह से मनाली की तरफ आने वाले कई वाहनों को उपशी में रोका गया है।मौसम खुलने पर सीमा सड़क संगठन ने बारालाचा से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं ग्रांफू-काजा मार्ग भी बंद हो गया है। शुक्रवार को हुई बर्फबारी से पहाड़ चांदी की तरह चमक उठे हैं। वहीं बारिश होने से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं, जलोड़ी दर्रा में ताजा बर्फबारी से हाईवे-305 भी बसों के लिए अवरुद्ध हो गया है।






Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू