Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले चम्बा के भटियात के डांगरी तारागढ़ में बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा

                             चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी माता की हत्या कर दी

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी माता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कुल बहादुर पुत्र गंगा बहादुर निवासी डांगरी तारागढ़ तहसील भटियात जिला चम्बा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा अक्सर पैसे के लिए अपनी मां माया देवी से झगड़ा करता रहता था। मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे वह रसोई में खाना खाकर बकरी बाड़े में सोने चला गया। घर पर उनकी पत्नी और बेटा मंगल बहादुर थे। मंगल बहादुर नशे में था और हमेशा की तरह अपनी मां से झगड़ रहा था।

सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वह बकरी बाड़े से उठकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी माया देवी उसके कमरे के दरवाजे के पास लेटी हुई थी। मंगल बहादुर बरामदे को पानी से धो रहा था। उसकी पत्नी के दाहिने हाथ पर किसी तेजधार हथियार से चोट लगी थी। बहुत सारा खून निकल आया था। जब उसने अपनी पत्नी की जांच की तो वह मर चुकी थी। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की हत्या उसके बेटे मंगल बहादुर ने तेजधार हथियार से की है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच एसआई कमलेश चंद आईओ चुवाड़ी द्वारा की जा रही है। 




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक