Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए 19 दिसंबर को चौंतड़ा में आयोजित हो रहा शिविर

  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के परिसर में आयोजित होगा कैंप, एसडीएम ने प्रबंधों का लिया जायजा 

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण की आवश्यकता का आकलन एवं पंजीकरण के लिए 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन को लेकर आज एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बीडीओ चौंतड़ा सरवन कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर चौंतड़ा का दौरा किया। इस बीच उन्होंने शिविर आयोजन को लेकर उपलब्ध तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

एसडीएम ने बताया कि इस शिविर में एलिम्को संस्था द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर दिव्यांगजनों का आकलन एवं पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांगजन अपने साथ यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख 70 हजार रुपये तक हो, आधार या वोटर कार्ड और 2 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर आएं।एसडीएम ने ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों से इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है ताकि उन्हें कृत्रिम अंग या अन्य सहायक उपकरणों की आवश्यकता का आकलन एवं पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने पंचायती राज एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी शिविर आयोजन बारे ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी आह्वान किया है।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट