Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंबा कॉलेज के राजनीति विभाग ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया

                                          चंबा कॉलेज के विद्यार्थियों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 चंबा कॉलेज के राजनीति विभाग ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. विद्यासागर शर्मा ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थियों ने मैक्लोडगंज में बौद्ध धार्मिक स्थल और भागसूनाग मंदिर में दर्शन किए।दूसरे दिन एमए प्रथम और तृतीय सत्र के विद्यार्थियों को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही दिखाई गई। विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

 विद्यार्थी प्रश्नकाल, जीरो काल और विधेयक पास होने की विधि के साक्षी बने। शैक्षणिक भ्रमण में 38 विद्यार्थियों के साथ प्रोफेसर केवल कृष्ण और प्रोफेसर अंकिता शामिल रहे। विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर केवल कृष्ण ने बताया कि इस दौरे में विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही को स्पष्ट रूप से देखा तथा किताबी ज्ञान को व्यावहारिक रूप में जाना। प्राचार्य के प्रयासों के फलस्वरूप पहली बार विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का मौका मिला।






Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट