Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चम्बा में सीवरेज चैंबर लीक, गंदगी से स्कूली बच्चे और लोग परेशान

                                    लोगों ने बताया कि सीवरेज चैंबर पिछले चार दिन से लीक कर रहा है

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

एक तरफ जहां जल शक्ति विभाग बेहतर सेवाएं देने के दावे करता है तो वहीं, दूसरी तरफ शहर के मोहल्ला धड़ोग में सड़क पर सीवरेज की गंदगी बह रही है। इसके चलते रोजाना आवाजाही करने वाले स्कूली विद्यार्थियों सहित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों ने बताया कि सीवरेज चैंबर पिछले चार दिन से लीक कर रहा है, लेकिन जल शक्ति विभाग की ओर से इसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। इस कारण मोहल्ले में गंदगी का आलम है।स्थानीय निवासी रमेश कुमार, शक्ति प्रसाद, अमित कुमार, सुरेश कुमार, राज कुमार, रमन कुमार, नीरज कुमार और वीरेंद्र सिंह का कहना है कि इस रास्ते से शहर स्थित स्कूलों के लिए बच्चे आवाजाही करते है। ऐसे में उन्हें आवाजाही के दौरान परेशानी हो रही है। विभाग को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस बारे में जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं। ताकि सड़क पर गंदगी न बहें।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस