Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर में छः दिवसीय कैम्प का शुभारंभ

                इस शिविर में राज्य भर से आये स्कूली खेलों की भरोतालन टीम के खिलाड़ी हरसर पहुंचे हुए हैं  

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

ज्वाली उपमण्डल के अंतर्गत  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर में बीकानेर राजस्थान में होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली बच्चों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता  के लिए जाने वाली हिमाचल की भारोत्तोलन टीम के प्रशिक्षण हेतु छः दिवसीय कैम्प का शुभारंभ किया गया । जिसकी अध्यक्षता हरसर के वरिष्ठ अध्यापक बलवंत सिंह ने की । 

इस शिविर में राज्य भर से आये स्कूली खेलों की भरोतालन टीम के खिलाड़ी हरसर पहुंचे हुए हैं  और प्रशिक्षण ले रहे हैं । आज बुधवार को शिविर के तीसरे दिन भी  खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया ।  प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक एवं कोच शिवेन्द्र जम्वाल एवं टीम मैनेजर तृभूषण बाला खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नज़र आये । उन्होंने बताया कि जिस जोश और लगन से खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें आशा है कि ये राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के लिए गोल्ड मेडल ले कर आएंगे ।  शिविर के समन्वयक ने आये हुए विशेष अतिथि बलवंत सिंह  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा साथ आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया । मुख्यातिथि बलवंत सिंह ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । गौर तलब है कि यह शिविर 18 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलेगा । पाठशाला में खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की उचित व्यवस्था की गई है । 




Post a Comment

0 Comments