Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शमलाटी मझगांव स्कूल का शतप्रतिशत रहा वार्षिक परिणाम

                                        वार्षिक समारोह में समाजसेवी मंगलेश अत्री ने पुरस्कृत किए बच्चे

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव में सोमवार को वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय को भूमि दान देने वाले समाजसेवी मंगलेश अत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रभारी संजय अत्री ने मुख्यातिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसके बाद मुख्यातिथि मंगलेश अत्री ने खेलकूद, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।पाठशाला प्रभारी संजय अत्री ने स्कूल का वार्षिक परिणाम शतप्रतिशत रहने की घोषणा की। इस मौके पर दोनों स्कूलों के एसएमसी प्रधान, वार्ड सदस्य नित्या राम, प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, आरती धीमान, मोनिका शर्मा, विजय शर्मा, सुमन शर्मा, आरती शर्मा, तेजानंद शर्मा, दीप ठाकुर, विनोद कुमार और वंदना आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस