Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना जैसे लोगों में आ रहे लक्षण, बढ़ी जा रही चिंता

                                             शुष्क ठंड से बार-बार बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले में बारिश न होने से बार-बार लोग शुष्क ठंड के कारण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खांसी, बुखार और जुकाम होने से लोग दो सप्ताह तक बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। वहीं खांसी और गले में दर्द के भी अधिक मामले अस्पतालों में आ रहे हैं। इससे लगातार ओपीडी बढ़ती जा रही है।

 चिंता की बात तो यह है कि लोगों में कोरोना जैसे लक्षण लोगों का आ रहे हैं। इससे काफी दिक्कतें आ रही है और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी लगातार बढ़ रही है। शुष्क ठंड के चलते बच्चों में टांसिल और बुखार के मामले आ रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से बचाव करने और शरीर को पूरी तरह ढककर बाहर निकलने के लिए कहा है ताकि शुष्क ठंड से बचाव किया जाए सके। साथ ही लोगों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है।बात दें कि शुष्क ठंड और बर्फीली हवाओं का असर सेहत पर पड़ रहा है। बारिश न होने से धूल-मिट्टी अधिक हो गइ है। बच्चों के साथ-साथ बड़े और बुजुर्ग भी वायरल की चपेट में आ है। बच्चों में टॉन्सिल और बुखार के मामले आ रहे है। ऐसे में ओपीडी भी लगातार बढ़ रही है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट