Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने दाड़लाघाट के चमाकड़ी के समीप की कार्रवाई

                                          नशे की 50 गोली, 0.71 ग्राम चिट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने देर रात दाड़लाघाट के चमाकड़ी के समीप दो युवकों से नशे की 50 गोलियों समेत 0.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चमाकड़ी पेट्रोल पंप पर एक ट्रक खड़ा है, इस ट्रक के अंदर दो व्यक्ति बैठे है जिनके पास से नशे की गोलियां व चिट्टा है। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के अंदर बैठे व्यक्तियों से तलाशी लेने पर उनके पास से 0.71 ग्राम चिट्टा और पांच दवाइयों के पत्ते बरामद किए। आरोपियों की पहचान कमलेश कुमार निवासी डमलाणा (हनुमान बड़ोग) व ललित कुमार गांव डोबा जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि पुलि ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस