Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा बायपास से गुजर रहे पैट्रोल टैंकरों को बीच रास्ते में युवाओं ने रोका

                       बायपास पर जैसे ही पैट्रोल के ट्रक गुजरने लगे तो वाहनों में सवार युवाओं ने टैंकर रोक दिए

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

कांगड़ा बायपास से गुजर रहे पैट्रोल टैंकरों को बीच रास्ते में युवाओं ने रोक दिया। बायपास पर जैसे ही पैट्रोल के ट्रक गुजरने लगे तो वाहनों में सवार युवाओं ने टैंकर रोक दिए। मामले की सूचना कांगड़ा पुलिस के मिली। मौके पर पंहुची पुलिस ने कड़ी मशक़्क़त के बाद पैट्रोल के टैकर बायपास से भेजे। इसके बाद इन्हीं टैंकरों को घुरकड़ी में आंदोलनकारियों ने फिर से रोक दिया। इस दौरान लंबा जाम लग गया। मौके पर डीएसपी अंकित शर्मा पहुंचे।

आक्रोशित युवाओं ने पंपों पर पेट्रोल न मिलने पर गुस्सा दिखाया। घुरकडी चौक पर इस दौरान खूब लंबा जाम लगा। गुस्साये युवा पुलिस से उलझते दिखे। आंदोलनकारी का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज भी किया। उधर, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पैट्रोल के ये टैंकर धर्मशाला, पालमपुर, कांगड़ा व अन्य स्थानों के लिए जा रहे थे। कुछ हुड़दंगी युवकों ने इन्हें रोक लिया था। उन्होंने बताया कि वह थाना प्रभारी कांगड़ा के साथ पुलिस दल लेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण कर टैंकरों को भेज दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन