Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार के साथ अनुबंधित कंपनी क्रस्ना लैब में टेस्ट शुरू

                                                  मरीजों और उनके तीमारदारों ने ली राहत की सांस 

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 सरकार के साथ अनुबंधित कंपनी क्रस्ना ने जिले के सभी अस्पतालों में कामकाज शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू कर दिया। कंपनी की ओर से दोबारा काम शुरू करने के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पैथोलॉजी और एक्स-रे के लिए अनुबंधित कंपनी क्रस्ना को पेमेंट न मिलने के कारण कंपनी ने बुधवार रात 12 बजे के बाद सभी टेस्ट करने बंद कर दिए थे।

इससे मरीजों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। हालांकि टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अपनी आपातकालीन लैब खोले रखी थी। इसी तरह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ने भी अपनी सरकारी लैब में सेवाएं जारी रखीं, लेकिन मरीजों की अधिक संख्या होने के चलते अस्पताल लैब कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया था। वहीं, मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन लाल ने बताया कि कंपनी ने दोबारा काम शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि उनके यहां भी क्रस्ना कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट