Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के कोहलड़ी में चोरों ने उड़ाया पांच तोले सोना

                             विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के कस्बा कोहलड़ी में चोरी का मामला सामने आया है

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के कस्बा कोहलड़ी में चोरी का मामला सामने आया है। शातिरों ने एक घर से पांच तोले सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कोहलड़ी निवासी कप्तान सिंह पुत्र संसार सिंह अपनी नौकरी के चलते परिवार सहित बाहर रहता है।

 वह अपने पिता के पठानकोट के निजी अस्पताल में उपचाराधीन होने के चलते घर आए थे और वीरवार को शाम को ही घर लौटे थे। उन्होंने घर में सारा सामान बिखरा हुआ पाया।जांच करने के बाद पाया कि चोर घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी और करीब पांच तोले सोना और करीब आधा किलो चांदी के गहने चुराकर ले गए हैं। इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है। फतेहपुर थाना के प्रभारी रजिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा