Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री के आवाहन पर आजबीड़ होटल एसोसिएशन ने बीड पुल से अजिया पाल मंदिर किओर तक सड़क की करी साफ़ सफाई

                                               मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्र को कचरा मुक्त किया

बैजनाथ,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री के आवाहन पर आजबीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा की टीम ने सुबह-सुबह बीड पुल से अजिया पाल मंदिर  किओर तक सड़क की सफाई की और मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्र को कचरा मुक्त किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया कि यूं तो प्रतिदिन ही भाषा के दो लोग क्षेत्र की सड़कों, छोटे रास्तों,और गांव की गलियों में से प्लास्टिक और अन्य सूखा कचरा उठाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री के आवाहन पर 15 से 22 जनवरी तक एक विशेष अभियान भाषा द्वारा क्षेत्र के मंदिरों की सफाई का चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के मंदिरों के आसपास के क्षेत्र को कचरा मुक्त किया जाएगा इसमें स्थानीय लोगों का भी साथ लेने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए हमारी सारी टीम साथ में कार्य करेगी जिसमें 8 से 10 लोग भाग ले रहे हैं और स्थानीय लोगों और वोलेंटियर के सहयोग से यह संख्या बढ़ भी सकती है। 




Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी