3.50 करोड़ से चकाचक होगी सांवरलाहड़-थाथरी सड़क
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
सांवरलाहड़ से थाथरी सड़क मार्ग का जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शुरू होगा। इस सड़क के लिए नाबार्ड से 3.50 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हो गया है। एक दशक पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन बरसात के मौसम में इस सड़क पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से इस सड़की हालत खराब हो चुकी है। बजट का प्रावधान न होने से लंबे समय से यह सड़क मरम्मत के लिए तरस रही थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क को नाबार्ड में शामिल किया था।
अब नाबार्ड से इस सड़क की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। करीब तीन किलोमीटर इस सड़क पर सड़क के किनारे पक्की निकासी नालियां बनेंगी। तीखे मोड़ को चौड़ किया जाएगा, जगह-जगह क्षतिग्रस्त डंगों की जगह नए डंगे लगाए जाएंगे और पूरे साढ़े तीन किलोमीटर सड़क मार्ग को पक्का किया जाएगा। ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत पेश न आए।सांवरलाहड़ से थाथरी सड़क मार्ग के लिए नाबार्ड से साढ़े तीन करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हुआ है। जल्द ही सड़क के जीर्णोद्धार और टारिंग का कार्य शुरू होगा।
0 Comments