Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब परवाणू मे गर्मियों मे नहीं आएगी पेयजल की समस्या

                                        परवाणू में गर्मियों में नहीं आएगी पेयजल की समस्या

सोलन, हिमाचल 


हिमुडा के कर्मचारियों के साथ नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष मोनिशा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, पार्षद ठाकुर दास शर्मा और मनोनीत पार्षद कांता कपूर ने कामली डैम का निरीक्षण किया। पानी को इकट्ठा करने के लिए यहां एक नई दीवार बनाई गई है, जो हिमुडा द्वारा पेयजल रखने के लिए बनाई गई है। 


वर्तमान में शहर में एक दिन की पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन नप परवाणू ने हिमुडा को पत्र लिखकर पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने को कहा क्योंकि गर्मियों में पेयजल की कमी होगी। हिमुडा के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि खड्ड में नई दीवार लगाकर पुराने डैम के नीचे पेयजल एकत्रित करने से टैंक के भंडारण में पेयजल की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। आने वाले दिनों में पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हिमुडा ने पूरे जोर शोर से काम किया है।










Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट