Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संसारपुर टैरेस के पेपर मिल क्षेत्र में आग

                                संसारपुर टैरेस की पेपर मिल के डंपिग एरिया में लगी आग

काँगड़ा, हिमाचल 

जसवां परागपुर विधानसभा के तहत औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई। जब वहां स्थित एक पेपर मिल के साथ रखी पराली में आग लग गई। इससे पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार बन गया। जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस में एक पेपर मिल में लगे बाॅयलर के पास रखी पराली में अचानक भीषण आग लग गई। 


आग डंपिंग एरिया में लगी थी। आग लगने से फैक्ट्री और आसपास धुआं ही धुआं हो गया। फैक्ट्री कर्मचारियों ने पराली में आग देखी तो तुरंत इसकी सूचना संसारपुर टैरेस फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। संसारपुर टैरेस चौकी प्रभारी एएसआई संजीव कुमार और टीम ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है। वहीं, संसारपुर टैरस फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 
 



Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन