Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोकसभा चुनाव के चलते सभी लोगों को जमा करवाने होंगे हथियार

                                                 लाइसेंसशुदा हथियार थानों में जमा करवाने की अपील

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग ने सभी लाइसेंस धारक हथियारों को थानों में जमा करवाने की अपील की है।आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इसलिए पुलिस विभाग ने उन सभी लोगों से अपील की है कि जिनके पास लाइसेंसशुदा हथियार मौजूद हैं, वे अपने हथियारों को पुलिस थानों में जमा करवा दें। 

समय पर हथियार थाने में जमा होने से उसकी देखरेख को लेकर भी उचित व्यवस्था हो सकती है। थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि चंबा थाना के तहत करीब पांच हजार लाइसेंसशुदा हथियार हैं। इन्हें थाने में जमा करवाने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की है, जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न घटित हों। हालांकि, जिला चंबा में लाइसेंसशुदा हथियारों की संख्या इससे कई अधिक है। लोकसभा चुनाव पूरा होने के बाद जैसे ही आचार संहिता हटेगी। लोगों को उनके हथियार सुरक्षित तरीके से वापस कर दिए जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट