Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

           भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच की टिकटों की बिक्री पेटीएम पर शुरू हो गई

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच की टिकटों की बिक्री पेटीएम पर शुरू हो गई। क्रिकेट प्रेमी वेबसाइट पर जाकर मैच के टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए 1000, 1200 और 1500 रुपये के सस्ती टिकटों के नौ स्टैंड रिजर्व रखे गए हैं। इनमें अभी तक तीन स्टैंड 1000, चार स्टैंड 1200 और दो स्टैंड 1500 रुपये की टिकटों के होंगे।

7 से 11 मार्च को होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए ने सभी स्टैंडों के टिकटों के दाम तय कर दिए हैं। इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये रहेगा जो कि मैच के पांचों दिन के लिए होगा। अभी तक 1200 रुपये से अधिक दामों वाले टिकट की मिल रहे हैं। दर्शकों को टिकट के लिए बुकिंग फीस भी देनी होगी।

धर्मशाला में कॉरपोरेट बॉक्स के अलावा 14 और स्टैंड हैं। इन स्टैंडों के दाम 1000, 1200, 1,500, 2,000, 2,500 और 10 हजार तय किए गए हैं। क्लब लॉज मैन पैवेलियन के टिकट के दाम 10 हजार रुपये है। पैवेलियन टैरेस में टिकट के दाम 2500 रुपये होंगे। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 7 से 11 मार्च को होने वाले भारत-इंग्लैंड मैच के टिकट की बिक्री पेटीएम पर शुरू कर दी गई है। पहले दिन नौ स्टैंड की बिक्री शुरू की गई है। एक या दो दिन सभी स्टैंड की टिकट बिक्री शुरू कर दी जाएगी।



Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी