Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पंडोगा-त्यूड़ी पुल का शिलान्यास

                                    पंडोगा-त्यूड़ी पुल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया

ऊना , ब्यूरो रिपोर्ट 

सोमवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। पंडोगा और त्यूड़ी को जोड़ने वाले 560 मीटर लंबे पुल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है। यह लगभग 51 करोड़ रुपये का खर्च होगा। पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ दोपहर को उपमुख्यमंत्री ने भूमिपूजन से किया गया था।


 विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जनता से पुल बनाने का वादा किया था। पुल निर्माण को सेतु योजना के तहत मंजूरी दी गई जब डीपीआर सहित निर्माण की बाकी प्रक्रियाएं पूरी हो गईं। पुल बनने से पंडोगा-त्यूड़ी क्षेत्र सहित पूरे जिले में स्वां नदी के आर-पार आवाजाही आसान होगी। 


इससे उनका समय और धन बचेगा। वहीं, पुल बनाने से लगभग पंद्रह पंचायतों के बाशिंदों को वाया झलेड़ा होकर आने से लगभग बारह किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। इसके अलावा पंडोगा के साथ लगते ईसपुर, पंजावर, भदसाली, बढेड़ा राजपूतां और दूसरे छोर पर पनोह, घंडावल सहित लगभग 15 पंचायतों से होशियारपुर और त्यूड़ी आदि क्षेत्रों में लोग चंद मिनटों में जा सकेंगे।



Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट