Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करियाड़ा नाग मंदिर: महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत

                                करियाड़ा नाग मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

सोमवार को नाग मंदिर करियाड़ा में महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू हुआ। पांच पंडितों ने पंडित भवानी शंकर की अगुवाई में कलश यात्रा और शिव पूजा के साथ मंदिर परिसर में महामृत्युंजय का जाप शुरू किया। रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों ने नाग मंदिर को सजाया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू से हजारों लोग मंदिर में आते हैं। 


मंदिर के प्रबंधक कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि 8 मार्च सुबह 11 बजे महामृत्युंजय जाप के लिए आयोजित यज्ञ में आहुतियां डाली जाएंगी। श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसर में फलाहार और अन्य भोजन के कई स्टॉल मिलेंगे। कुमार हरीश और पार्टी महाशिवरात्रि की रात को शिव का गुणगान करेंगे। यहां पर अमृतसर की झांकियों की टीम विभिन्न प्रस्तुतियां देगी। गुलेरिया ने कहा कि मंदिर परिसर में 9 मार्च को कांगड़ी धाम का भंडारा होगा।







Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया