Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाँव खरोटा में आयोजित हुई श्रीमद भागवत कथा

                                                   खरोटा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
जवाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

भगवान श्रीहरि का सृष्टि के कण-कण में वास है तथा कण-कण में विराजमान श्री हरि के दर्शन करवाने वाले चक्षु हमारे पास नहीं हैं। यह प्रवचन  जवाली बिधान सभा क्षेत्र के गाँव खरोटा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथावाचक शास्त्री साईं दास ने कही। 


कथावाचक शास्त्री साईं दास ने कहा कि भगवान हरि के दर्शन करवाने का मार्ग संतों की संगत में जाने से मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें संगत में जाकर भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए तथा संगत में जाने से हम पापों से मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानव योनि सब योनियों से श्रेष्ठ है तथा 84लाख योनियों को भोगने उपरांत मानव योनि मिलती है। 


उन्होंने कहा कि इंसान को ध्यान रखना चाहिए वह इस दुनिया में अकेला नग्न अवस्था में आया है तथा अकेले ही नग्न अवस्था में संसार को त्याग कर चले जाना है। उन्होंने कहा कि मैं-मेरी का त्याग करके भगवान का जाप करें ताकि भवसागर से नैया पार लग सके। शास्त्री साई दास ने कहा कि इस मोहमाया रूपी संसार में कोई किसी का नहीं है।    



Post a Comment

0 Comments

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में पागलनाला के समीप हुई दुर्घ@टना