Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्पाइस जेट कि हवाई रूट दिल्ली-गगल पर उड़ानें बढ़ाएगा

               स्पाइस जेट ने पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली-गगल रूट पर उड़ानें बढ़ाने का निर्णय लिया

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यटन सीजन को देखते हुए स्पाइस जेट दिल्ली से धर्मशाला तक एक अतिरिक्त उड़ान शुरू करेगा। 28 मार्च से इस फ्लाइट की शुरुआत होगी। मौजूदा समय में स्पाइस जेट की दो उड़ानें यहां पहुंच रही हैं, और जल्द ही एक और उड़ान भी शुरू होने वाली है। 


साथ ही इंडिगो की दो और एलायंस एयर विमानन कंपनी भी सेवाएं प्रदान करती हैं। गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ हवाई उड़ानों का शेड्यूल भी बदल जाएगा। 28 मार्च से यह परिवर्तन लागू होगा। इस दौरान स्पाइस जेट विमानन कंपनी की उड़ानों में वृद्धि होगी। वहीं, चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा 2 अप्रैल से शुरू होगी। 


गगल एयरपोर्ट पर वर्तमान में लगभग आठ हवाई उड़ानें चलती हैं। इनमें स्पाइस जेट की दो, इंडिगो की दो और एलायंस एयर की दो उड़ानें हैं, जो गगल एयरपोर्ट पर लैंड और टेकऑफ करती हैं. पर्यटन सीजन में स्पाइस जेट के उड़ानों की बढ़ोतरी के साथ, आवागम करने वाले उड़ानों की संख्या भी 12 तक पहुंच जाएगी। वहीं, यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए भी उड़ानें चलती हैं, और कई बार विशेष विमान भी गगल एयरपोर्ट पर उतरते हैं।



Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट