Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शक्तिपीठ ज्वालामुखी, सप्तमी पर 12 हजार भक्तों ने किया कालरात्रि का पूजन और दर्शन

               12 हजार लोगों ने सप्तमी पर कालरात्रि का पूजन शक्तिपीठ ज्वालामुखी में किया

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

भक्तों की संख्या देश भर से शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र मनाने के लिए पहुंच रही है। श्रद्धालु मंदिर में सात नवरात्र तक बिना किसी परेशानी से दर्शन कर पाए हैं। 


मंदिर में सप्तमी पर कालरात्रि माता का पूजन किया गया, पुजारी राहुल शर्मा, धवल कौशिक ने बताया। सोमवार को करीब 12 हजार लोगों ने माता की पवित्र ज्योतियों को मंदिर में देखा। पुजारियों, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा और एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा ने सप्तमी नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। 


सप्तमी पर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 21 घंटे खुला रहा। गर्भगृह को आरती के दौरान ही बंद रखा गया था। पश्चिमी राज्यों यूपी, इलाहाबाद और मथुरा से आए हुए नितिन, राजेश, रामशरण और दिवाकर ने बताया कि सोमवार को सप्तमी के दिन माता ज्वाला को देखा और सुविधाजनक था। 


प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं। ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि छठे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने नौ लाख 72 हजार 112 रुपये दान किए।


Post a Comment

0 Comments

एक पिकअप जीप से 150 पेटी शराब की बरामद