Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली में दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला

                    जवाली द्वारा धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला

जवाली ,  रिपोर्ट  राजेश कतनौरिया

दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला दंगल जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली द्वारा काफी धूमधाम से मनाया गया जिसमें एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


मुख्यातिथि एसपी अशोक रतन को मेला कमेटी अध्यक्ष राजिंदर राजू सहित सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाई गई तथा विश्रामगृह जवाली से लेकर दंगल स्थल जवाली तक मेला कमेटी सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि एसपी नूरपुर अशोक रतन को साथ लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। 


दंगल स्थल पर पूजा करने के उपरांत दंगल शुरू करवाया गया। इस दंगल में हिमाचल के अलावा दिल्ली, सोनीपत, राजस्थान, फगवाड़ा, हरियाणा के नामी-गिरामी पहलवानों ने कुश्तियां की जोकि काफी रोचक थीं। बड़ी माली का मुकाबला फगवाड़ा के पहलवान प्रीतपाल व दिल्ली के सागर पहलवान के बीच हुआ जिसमें दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को चित्त करने में खूब पसीना बहाया। 


अंत में प्रीतपाल पहलवान ने पटकनी देते हुए सागर पहलवान को चित्त कर दंगल अपने नाम कर लिया। मुख्यातिथि एसपी अशोक रतन ने विजेता पहलवान को 70हजार का नकद इनाम व उपविजेता पहलवान को 60हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारे धरोहर हैं तथा इनको संजोए रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। 


मुख्यातिथि को मेला कमेटी अध्यक्ष राजिंदर राजू ने शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी वीरी सिंह, एसएचओ प्रीतम जरियाल, नपं उपाध्यक्ष एवी पठानिया, जेई शशि बालिया, क्लर्क बलवंत सिंह, पार्षद जगपाल जग्गू, पुष्पा चौधरी, सीमा, पूजा, सुषमा परमार, मोनिका, मनोनीत पार्षद सुरिंदर छिंदा, महेंद्र सिंह, रघुवीर धीमान, विजय फोटोग्राफर, नपं जेई शशि बालिया, क्लर्क बलवंत सिंह, सरकारी ठेकेदार कर्ण देव, एडवोकेट जनरल अमित चौधरी, अंकुश गोस्वामी, मनु शर्मा, अनु शर्मा, सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा