Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला सोलन के दाड़लाघाट में गाड़ी में पकड़ीं शराब की 24 बोतलें

                                              चंडीगढ़ में बेचने के लिए मान्य थी शराब, मामला दर्ज

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

दाड़लाघाट पुलिस थाना के तहत शराब की 24 बोतलें पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार निवासी गांव काकड़ा (दाड़लाघाट) ने पुलिस को शिकायत दी कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान वह अपनी टीम के साथ दसेरन लिंक से अर्की सड़क पर करीब 100 मीटर पर गाड़ियों को चेक करते समय बुधवार रात 10:00 बजे एक गाड़ी आई जिसे पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी के दौरान इसकी डिक्की में गत्ता पेटी रखी हुई थी। जिसमें से एक गत्ता पेटी खुली व दूसरी बंद थी। दोनों पेटियों में 12-12 बोतलें रखी हुई थीं। इन सभी 24 बोतलों पर सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ था। कार चालक की पहचान पंकज निवासी गांव टूयरू (धुंदन) के तौर पर हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पकड़ी हुई शराब को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।





Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन