मतदान केन्द्र चिम्बलहार में भाजपा पन्ना प्रमुखों की बैठक में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये
पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
आचरण , व्यवहार ,दृष्टिकोण एवं चाल , चरित्र , चेहरा ये कार्यकर्ता की कार्य पद्धति के अमूल्य गहने है । यह विचार आज मतदान केन्द्र चिम्बलहार में भाजपा पन्ना प्रमुखों की बैठक में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा जो कार्यकर्ता इन गहनों को संभाल कर रखते हैं वे डाक्टर राजीव भारद्वाज की तरह बतौर प्रत्याशी उभर कर सामने आते हैं।
पूर्व विधायक ने कहा इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं अपितु अयोध्या में राम मन्दिर , धारा 370 व कोरोना महामारी से जिस व्यक्ति ने हमें बचाया उसके पक्ष में कमल के फूल पर मोहर लगाकर जश्न मनाने का महा पर्व है। इस मोके पर पूर्व विधायक ने 28 अप्रैल को 11 बजे पालमपुर के गांधी ग्रांऊड में प्रस्तावित पन्ना प्रमुखों को सम्मेलन के लिए भारतीय जनता पार्टी पालमपुर मण्डल की ओर से निमंत्रण पत्र व जिस पन्ने का जिस जिस कार्यकर्ता को प्रमुख बनाया है उसे बोटर लिस्ट की नकल प्रति प्रेषित की ।





0 Comments