Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में लोकसभा चुनाव के लिए पहला पूर्वाभ्यास आयोजित

                   चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन बनाया जाए सुनिश्चित-  नेत्रा मेती 

पालमपुर,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

विधानसभा क्षेत्र  के तहत पीठासीन अधिकारियों , सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।पूर्वाभ्यास में एसडीएम पालमपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नेत्रा मेती ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिह अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनाव प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं और मतदान के सफल संचालन के लिए नियुक्त सभी कर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट के सुगम संचालन के साथ चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना भी सुनिश्चित बनाया जाए।  उन्होंने मतदान प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों से भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालना के निर्देश दिए।पूर्वाभ्यास में मास्टर ट्रेनर ने  मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की ।पूर्वाभ्यास में 19- विधानसभा क्षेत्र पालमपुर के  256 पीठासीन, 273 सहायक पीठासीन और 536 मतदान अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा 12 महिला पीठासीन, 12 सहायक पीठासीन तथा 22 मतदान अधिकारी भी पहले रिहर्सल में शामिल रहे।इस दौरान डेमोंसट्रेशन के माध्यम से मतदान केंद्र में चुनाव प्रक्रिया के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।





Post a Comment

0 Comments