Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू और लाहौल में मौसम साफ,सैलानियों ने बर्फ में की मस्ती

                                           रोहतांग के साथ कुल्लू घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी 

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

दो सप्ताह बाद वीरवार को कुल्लू और लाहौल में मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। बुधवार रात को कुल्लू-मनाली में बादल जमकर बरसे हैं। रोहतांग के साथ कुल्लू घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हुई। 

कुल्लू, बंजार, सैंज, मनाली इलाके में रात को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।गरज के साथ हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई। लंबे समय बाद वीरवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा। सैर सपाटे के लिए आए सैलानियों ने गुलाबा से लेकर सिस्सू, कोकसर, नॉर्थ पोर्टल में खूब मस्ती की। जिले में एक मई से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।






Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा