Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एटीएम न होने से नकरोड़ में 21 पंचायतों के लोग परेशान

                              रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए नकरोड़ बाजार की तरफ करते है रुख 

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 नकरोड़ बाजार में एटीएम न होने से लोगों और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए नकरोड़ बाजार पहुंचते हैं।कई बार लोगों को पैसे निकालने के लिए एटीएम की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्हें एटीएम से पैसे निकालने के लिए 15 किलोमीटर दूर तीसा जाना पड़ता है। 

वाहन लेकर आने वाले लोगों के लिए यह सफर करना इतना मुश्किल नहीं होता, लेकिन पैदल आवाजाही करने वालों के लिए तीसा तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्राम पंचायत गडफरी के नकरोड़ बाजार में 21 पंचायतों के लोग बसों में सफर करते हुए पहुंचते हैं। ग्राम पंचायत गडफरी के प्रधान लाल दीन मलिक ने बताया कि नकरोड़ बाजार चुराह विस क्षेत्र का केंद्र माना जाता है। ऐसे में यहां एटीएम का होना जरूरी है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि नकरोड़ बाजार में एटीएम की व्यवस्था करवाई जाए। नकरोड़ बाजार कमेटी के प्रधान लालचंद पुरी ने बताया कि इस मांग को लेकर वह शीघ्र ही प्रशासन से मुलाकात करेंगे।






Post a Comment

0 Comments

95 हजार परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म