Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांच महीने बाद बर्फ से मुक्त मनाली-लेह मार्ग का बहाल

                बीआरओ ने पांच महीने बाद बर्फ से प्रभावित मनाली-लेह राजमार्ग को बहाल किया

लाहौल-स्पीति, ब्यूरो रिपोर्ट 

पांच महीने बाद मंगलवार को मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर यातायात फिर से शुरू हुआ। 427 किमी लंबी सड़क को खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाने में बहुत मेहनत की। हाईवे-तीन चीन और पाकिस्तान को जोड़ता है।



मुख्य अभियंता परियोजना दीपक नवीन कुमार की अध्यक्षता में सीमा सड़क संगठन ने सरचू में गोल्डन हैंडशेक समारोह का आयोजन किया। पिछले साल कम बर्फबारी के चलते यह मार्ग 25 मार्च को खुला था।  लद्दाख के लेह से प्रोजेक्ट हिमांक और मनाली के दारचा से सरचू तक बर्फ हटाई गई है। 






बीआरओ ने माइनस तापमान में 20 से 30 फुट ऊंची चार दर्रों (बारालाचा, नाकीला, लाचुलुंग ला और तांगलांग ला) से बर्फ की दीवारें हटाईं। कर्नल गौरव बंगारी, 38 बीआरटीएफ के कमांडर, मेजर रविशंकर एचएन, ऑफिसर कमांडिंग 70 आरसीसी और मेजर संदीप कुमार 70 आरसीसी ने बर्फ हटाने का काम चलाया। अब जिला आपदा प्रबंधन सड़कों को बंद करने का फैसला करेगा। 








Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस