Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

20 दिन से पटरी पर नहीं लौटीं तीन पैसेंजर ट्रेनें

                               किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनों को बीते माह अप्रैल में रद्द किया गया था

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला ऊना के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली पैसेंजर ट्रेनों के पहिये अभी तक थमे हुए हैं। किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनों को बीते माह अप्रैल में रद्द किया गया था, लेकिन मई में भी इन ट्रेनों की बहाली को लेकर कोई राहत भरी खबर सामने नहीं आई है।

 हालांकि अब इन ट्रेनों के 10 मई तक रद्द रहने की सूचना सामने आ रही है। इसके बाद इनके बहाल होने को लेकर कोई आगामी सूचना जारी हो सकती है। फिलहाल इन तीनों ट्रेनों को रद्द हुए करीब 20 दिन का समय गुजर चुका है। ऐसे में इन ट्रेनों के माध्यम से दौलतपुर चौक, अंब अंदौरा व ऊना रेलवे स्टेशन से अंबाला, चंडीगढ़, मोरिंडा, रोपड़, आनंदपुर साहिब आदि प्रमुख रेलवे स्टेशन तक सफर से वंचित है। दूसरी ओर हरिद्वार से वाया सहारनपुर अंबाला होकर आने जाने वाली ट्रेन के सफर का लाभ भी यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।






Post a Comment

0 Comments

टकारला में खेत में पड़ा पशुचारा (तूड़ी) जलकर राख