Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में बर्फ पिघलने से नालों का बढ़ा जलस्तर, गंदे पानी की सप्लाई

                        शाक्स नाले का जलस्तर बढ़ने से दिन में पानी का भंडारण नहीं कर पा रहा विभाग

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ते ही अब पहाड़ भी तपने लगे हैं। नालों में जमा बर्फ तेजी से पिघलने लगी है। जल शक्ति विभाग के लिए गर्मी बढ़ते ही पहाड़ों पर पिघल रही बर्फ के बीच पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखना चुनौती बन गया है।

लाहौल-स्पीति मुख्यालय के केलांग कस्बे के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से शाक्स नाले से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। दिन के समय नाले में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे पेयजल सप्लाई में पानी मटमैला हो रहा है। पानी मटमैला होने से जल शक्ति विभाग को दिन के समय पानी स्टोर करना मुश्किल हो रहा है। विभाग दिन के समय पानी स्टोर नहीं कर पा रहा है।विभाग की ओर से फिल्टर बेड के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवा रहा है। मटमैले पानी के कारण लोगों को किसी तरह की समस्या पेश न आए, इसके लिए जल शक्ति विभाग की ओर से अन्य स्रोत मांशू और थाका से केलांग के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता केलांग संजू बोध ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि उपयोग के लिए पानी का भंडारण करें। किसी भी स्तर पर पानी का दुरुपयोग न करें।





Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये